गोड्डा:झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी के बड़बोलापन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्होंने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को कुचल दिया गया है. जो थोड़ी-बहुत जान बची है उसे भी खत्म कर दिया जाएगा.
कांग्रेस को 16 से 32 पर पहुंचाना लक्ष्य
विधायक इरफान अंसारी ने एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोड्डा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई भाजपा से है जो जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य कांग्रेस को 16 से 32 पर पहुंचाना है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनानी है. उनका कहना था कि वे लोग संथाल में काफी मजबूत हुए हैं.