गोड्डा: आगामी लोकसभा चुनाव में वोटरों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन ने इंटरनेशनल नेटबाल प्लेयर मोनालिसा को चुना है. मोनासिला अब लोगों को चुनाव के दौरान वोट करने की अपील करेंगी. उन्होंने इसपर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को वह अच्छी तरह से निभाएंगी.
गोड्डा: इंटरनेशनल नेट बॉल प्लेयर मोनालिसा को जिला प्रशासन ने बनाया इलेक्शन आइकॉन - नेट बाल गेम
इंटरनेशनल नेट बाल प्लेयर मोनालिसा होगी गोड्डा मतदाता जागरूकता अभियान की आइकान. फिलहाल, अपने मार्गदर्शन में 300 से अधिक बच्चों को नेट बाल का प्रशिक्षण दे रही हैं प्रशिक्षण.
विलुप्ति की कगार पर पहुंच चुकी पहाड़िया जनजाति से ताल्लुक रखने वाली मोनालिसा ने बेहद गरीबी के बाद भी अपनी मेहनत से बदौलत नेशनल एयर नेटबॉल में अपनी एक खास पहचान बनाई है. जिले में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए गोड्डा उपायुक्त किरण पासी ने मतदाता जागरूकता अभियान में मोनालिसा को आइकान बनाने का फैसला किया है.
मोनालिसा अपने मार्गदर्शन में 300 से अधिक बच्चों को नेट बाल का प्रशिक्षण भी दे रही हैं. मोना आज खेल के क्षेत्र में पूरे देश में जिले का नाम रोशन कर रही हैं. प्रशासन का मानना है कि जब वह लोगों से वोटिंग की अपील करेंगी तो लोग जरुर मतदान केंद्र जाकर वोट देंगे.