गोड्डा: जिले के गांधी मैदान में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में सिमडेगा और जमशेदपुर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया जो टाई रहा.
राज्य की टॉप चार टीम ने लिया हिस्सा
बता दें कि गांधी मैदान में राज्यस्तरीय अंडर14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राज्य की टॉप चार टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक चलना है. इस प्रतियोगिता में एक अन्य जोनल मैच लोहरदग्गा में भी खेला जा रहा है.