गोड्डाःपोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिन्हा की हार्ट अटैक अचानक मौत हो गई. उनके परिजनों ने बताया कि संजय को सुबह 6 बजे सीने में दर्द की शिकायत थी, उसके बाद उनकी पत्नी ने गैस की दवा दी, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ. जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.
पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी की अचानक मौत, हार्ट अटैक थी वजह - निर्दलीय प्रत्याशी की मौत
पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिन्हा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक उनकी मौत के बाद मतदान प्रभावित नहीं होगा.
निर्दलीय प्रत्याशी की मौत
ये भी पढ़ें-लातेहारः MCC के पूर्व एरिया कमांडर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि, संजय सिन्हा कोर्ट में स्टांप वेंडर का काम किया करते थे. इसके साथ ही उनका समाज सेवा में काफी बड़ा योगदान रहता था. उनकी पत्नी भी समाज सेवा से जुड़ी हुई हैं और पंचायत सदस्य भी थीं. हालांकि, जानकारी के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार के निधन से मतदान प्रभावित नहीं होगा.