गोड्डा:शहर केकस्तूरबा विद्यालय में तैनात महिला होमगार्ड को उसके पति ने जलाने की कोशिश की. महिला होमगार्ड कविता देवी से उसका पति 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पैसा नहीं मिलने पर उसके पति ने पास खड़ी अपने साले की बाइक को पेट्रोल छिड़ककर कर जला दी. वहीं महिला ने किसी तरह कमरे में छुपकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढे़ं: इश्क मुकम्मल: पहले प्यार, फिर फरार...लड़की के पिता से खाई मार, फिर भरे गांव के बीच भरी प्रेमिका की मांग
कविता देवी कस्तूरबा विद्यालय में बतौर होम गार्ड डयूटी कर रही थीं. इसी दौरान उसका पति बिरेंद्र साह वहां पहुंचा और पत्नी से 20 हजार रुपये की मांग करने लगा और पैसे नहीं देने पर जला देने की धमकी देने लगा, जिसके बाद महिला ने वहां से भाग गई और कमरे में छुप गई, जिसके बाद उसके पति ने कहा कि साले को बोले 20 हजार रुपए मोबाइल पर जल्द भेजे, अगर कुछ देर में राशि नहीं आई तो, उसका बाइक जला दिया जाएगा. कुछ देर तक पैसे नहीं मिलने के बाद महिला के पति ने साले की बाइक को आग के हवाले कर दिया. महिला का भाई उसे बाइक से ड्यूटी पर छोड़ने आया था, लेकिन लॉकडाउन लगने के वजह से उसने बाइक विद्यालय में ही छोड़ दिया था.
थाने में शिकायत दर्ज
घटना के बाद महिला ने थाने में शिकायत की है. वहीं आरोपी फरार है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं महिला इस घटना के बाद से सहमी हुई है.