गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना के महुआडीह में दो अप्रैल को सिर कटा हुआ एक अज्ञात शव मिला था. जिसका खुलासा महगामा पुलिस ने कर दिया है.
अवैध संबंध में हत्या
इस पूरी वारदात में जो बात चौकाने वाले सामने आए हैं उनमें हत्यारे ने जो कहानी बयां की वो पति-पत्नी और वो पर आधारित है. इस पूरी घटना के जिम्मेवार शख्स ताला बाबू सोरेन ने पुलिस के पास अपनी संलिप्तता बयान में कहा कि उसकी पत्नी के साथ उसके ही दोस्त मनोज मड़ैया का अवैध संबंध था.