झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेडरूम में पत्नी को दोस्त की बाहों में देख आग बबूला हुआ पति, सिर धड़ से कर दिया अलग - गोड्डा पुलिस

गोड्डा जिले के ललमटिया थाना के महुआडीह में दो अप्रैल को सिर कटा अज्ञात शव मिलने के मामले का महगामा पुलिस ने खुलासा कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 24, 2019, 6:49 PM IST

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना के महुआडीह में दो अप्रैल को सिर कटा हुआ एक अज्ञात शव मिला था. जिसका खुलासा महगामा पुलिस ने कर दिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

अवैध संबंध में हत्या
इस पूरी वारदात में जो बात चौकाने वाले सामने आए हैं उनमें हत्यारे ने जो कहानी बयां की वो पति-पत्नी और वो पर आधारित है. इस पूरी घटना के जिम्मेवार शख्स ताला बाबू सोरेन ने पुलिस के पास अपनी संलिप्तता बयान में कहा कि उसकी पत्नी के साथ उसके ही दोस्त मनोज मड़ैया का अवैध संबंध था.

सिर धड़ से किया अलग
उसने बताया कि एक दिन उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसे वो बर्दाशत नहीं कर पाया. उसने आवेश में मनोज मड़ैया की काट कर हत्या दी और उसे फेंक दिया.

ये भी पढ़ें-शर्मनाक: भाई ने दो साल की मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

महगामा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
इस पूरे मामले में महगामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ये मामला अवैध संबंध का है. इस हत्या की गुत्थी की सुलझ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details