गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के द्रुपद गांव में पति और प्रेमिका ने मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति और प्रेमिका दोनों पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
गोड्डाः अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या, पति और प्रेमिका हिरासत में - गोड्डा अपराध न्यूज
गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के द्रुपद गांव में पति और प्रेमिका ने मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी पति और प्रेमिका को हिरासत में ले लिया है. मामला अवैध संबंध से जुड़ा है.
अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या
ये भी पढ़ें-जानें क्या होगी कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अरबिंद मंडल के गांव की ही किसी महिला के साथ काफी दिनों से अवैध संबंध थे. उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी (25) की ओर से पहले भी विरोध किया जाता था. इसे लेकर कई बार मारपीट भी करने की बात सामने आई है. प्रियंका का एक साल का बच्चा भी है. इसी क्रम में बीती रात प्रियंका की पति और प्रेमिका ने मिलकर हत्या कर दी. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.