झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा की बेटी को बेचने वाला पहुंचा सलाखों के पीछे, ऐसे पकड़े गए मानव तस्कर - झारखंड न्यूज

गोड्डा से यूपी ले जाकर बेची गई एक आदिवासी लड़की को पुलिस ने बरामद किया है. इसी के साथ वारदात में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

human trafficking caseTwo arrested for selling girl from Godda to UP
मानव तस्कर के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2022, 9:42 PM IST

गोड्डा:गोड्डा की आदिवासी को बेचने वाले मानव तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस दरिंदों को पकड़कर गोड्डा लाई है और दरिंदों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इस तरह मानव तस्करी में शामिल आरोपियों को उनके किए का फल दिलाने के लिए एक कदम बढ़ा दिया गया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बेची गई गोड्डा की लड़की को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढे़ं-MP Satna Youth Arrested: विदेश जाने की चाह पड़ी भारी, माता-पिता ने शासन-प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बता दें कि सुंदरपहाड़ी थाने में आदिम जनजाति के एक शख्स ने उनकी बेटी को बहला फुसला कर भगा ले जाने और उत्तर प्रदेश में बेचे जाने की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को लखीमपुर खीरी से बरामद कर लिया. गोड्डा पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद से आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिव प्रसाद, लखीमपुर निवासी दिलीप कुमार बताए हैं.

पुलिस के मुताबिक गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी और बोआरीजोर प्रखंड से मानव तस्करी का बड़ा खेल चल रहा है, जिसमें काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को शहरों में ले जाया जाता है और उन्हें बेच दिया जाता है. कई बार इन्हें शादी के नाम पर भी ले जाया जाता है. बाद में इनका पता नहीं चलता. बहरहाल एक बेटी बरामद कर ली गई. लड़की को मुक्त कराने के इस पूरे अभियान में सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी प्रवीण मोदी समेत उनके टीम के सदस्यों ने भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details