गोड्डा: जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र की एक लड़की को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिला थाना संपूर्णानगर से बरामद किया गया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
उत्तर प्रदेश से मुक्त कराया गया
दरअसल, गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र की एक आदिम जनजाति समुदाय की लड़की को उत्तर प्रदेश में बेचे जाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. इसके बाद एसपी वाईएस रमेश ने एक टीम गठित कर उत्तर प्रदेश भेजा. जहां से लड़की को बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना ने बोला केंद्र पर हमला, कहा- चौपट हुई अर्थव्यवस्था, बेटियां भी सुरक्षित नहीं
50 हजार में किया था सौदा
इस मानव तस्करी के खेल में एक आदिम जनजाति समुदाय की एलेना मालतो जो रहती तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिला के संपूर्णानगर थाने में ही है, लेकिन वो गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इस महिला ने ही बहला फुसलाकर लड़की को उत्तर प्रदेश ले जाने में मदद की. दो अन्य लोग रूपेश कुमार और प्रदीप कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के ही रहने वाले हैं. इन लोगों ने 50 हजार में लड़की को बेच दिया था.