झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Honor Killing: प. बंगाल की लड़की की गोड्डा में हत्या, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी - ओलकी कुमारी मालदा पश्चिम बंगाल

गोड्डा के गांधीग्राम में जामजोड़ी तालाब से 13 जुलाई को बंद बोरे में एक लड़की की लाश मिली. काफी पड़ताल के बाद मामले में चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इसे सीधे ऑनर किलिंग (Honor Killing) बताया है, जिसमें दो महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को शिकंजे में लिया है.

honor-killing-in-godda
युवती ओलकी कुमारी

By

Published : Jul 18, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 5:27 PM IST

गोड्डाः प.बंगाल के मालदा की युवती की गोड्डा के गांधीग्राम में गला दबाकर घरवालों ने ही हत्या कर दी. लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी को लेकर जिद पर अड़ी थी. ये बात घरवालों को गंवारा नहीं गुजरा. जिसके बाद साजिश के तहत लड़की के दादा और भाइयों ने मिलकर लड़की का कत्ल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ऑनर किलिंग करने पर मृतका के मां-बाप समेत चार को फांसी की सजा

गोड्डा में गांधीग्राम के जामजोड़ी तालाब में 13 जुलाई को बोरे में बंद अज्ञात युवती की लाश मिली थी, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी. उस तालाब में मिली लाश का पुलिस ने खुलासा करते हुए मामले से पर्दा उठाया है. इस पूरी घटना में जो बात सामने आई है वो चौंकाने वाली है, ये पूरा मामला ऑनर किलिंग का है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार युवती ओलकी कुमारी मालदा पश्चिम बंगाल (Malda West Bengal) जिला की रहने वाली है. अपने गांव के ही रूपचंद मंडल नामक व्यक्ति से प्यार करती थी और दोनों एक-दूसरे से शादी करने की तैयारी में थे. लेकिन घरवाले इससे सहमत नहीं थे, पर लड़की अपने प्रेमी से ही शादी की जिद पर अड़ी थी. घरवालों की रजामंदी के बिना ही अपने प्यार को पाने के लिए पहले दोनों एक बार घर से फरार भी हो चुके थे.

गिरफ्तार आरोप

लड़की की लगातार जिद से परेशान परिजनों ने एक खौफनाक साजिश रची. जिसके तहत परिजनों ने लड़की को गोड्डा के गांधीग्राम में अपने रिश्तेदार संजीव यादव के यहां लाकर रखा. 20 दिन तक लड़की को यहां रखने के बाद उसकी शादी मिर्चाचौकी में तय कर दी गई. लड़की को जब ये बात पता चली तो वो इस शादी के लिए तैयार नहीं हुई. वो लगातार अपने प्रेमी से मिलने और उसी से शादी की जिद पर अड़ी रही.

जिसके बाद परिजनों के गुस्से का पारा लगातार चढ़ता जा रहा था. आखिरकार एक दिन परिजनों का गुस्सा फूटा और लड़की के दादा, उसके भाई समेत सात लोगों ने मिलकर अपनी ही घर की लड़की का गला दबाकर हत्या कर दी. कत्ल के बाद सबूत मिटाने के मकसद से लाश को एक बोरे में बंद किया और गाड़ी में लाश भरकर उसे गांधीग्राम के जामजोड़ी तालाब फेंक आए.

इसे भी पढ़ें- सिर कटी लाश मामले में 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, इलाके में ऑनर किलिंग को लेकर चर्चा

13 जुलाई को गांधीग्राम के जामजोड़ी तालाब में लाश होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लाश मिली लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. क्योंकि लड़की उस इलाके की थी ही नहीं. इस मामले को सुलझाने के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ (SDPO) के नेतृत्व में जांच के लिए एक टीम बनाई गई. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पता चला कि लड़की पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली है. मामला दो राज्यों से जुड़ा होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई.

आखिरकार गोड्डा एसपी वाइएस रमेश (Godda SP YS Ramesh) ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए इस हत्याकांड से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने अपराध के बारे तफ्सील से बताया. जिसके बाद पुलिस का भी मानना है कि लड़की की हत्या सीधे तौर पर ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला है. गिरफ्तार आरोपियों को लेकर अब आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details