झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा कॉलेज परिसर में गंदगी का अंबार, सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल का मना था जश्न - गोड्डा कॉलेज में गंदगी को लेकर डीएम से की शिकायत

जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार का 1 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन गोड्डा कॉलेज मैदान में किया गया. इसके बाद वहां फैली गंदगी को भी साफ नहीं कराया गया. इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन ने नाराजगी जाहिर की है.

Management will complain to DM about the dirt in Godda College
गोड्डा कॉलेज परिसर में गंदगी का अंबार

By

Published : Dec 30, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 7:55 PM IST

गोड्डा: जिले के गोड्डा कॉलेज प्रबंधन ने परिसर में गंदगी के अंबार पर नाराजगी जताई है. प्रबंधन ने कहा है कि जिला प्रशासन के मनमाने रवैये की वजह से ये हालत है. प्राचार्य ने कहा कि बगैर अनुमति के कार्यक्रम कॉलेज परिसर में किए जाते हैं. इसके बाद बिना साफ सफाई के परिसर को छोड़ दिया जाता है. प्रबंधन ने कहा कि वो इस बात की शिकायत उपायुक्त से करेंगे.

दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से राज्य सरकार का एक साल पूरा होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन गोड्डा कॉलेज मैदान में किया गया. कार्यक्रम खत्म होने के दूसरे दिन भी पूरे कॉलेज परिसर में लगी गंदगी के अंबार को साफ नहीं कराया गया. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन का कहना है जिस तरह जिला प्रशासन मनमाने तरीके से बगैर किसी सूचना के कॉलेज परिसर का इस्तेमाल करता है, उसी तरह उन्हें साफ-सफाई का भी इंतजाम करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-RIMS ने निजी एजेंसी को मरीजों की सेवा करने की दी अनुमति, पढ़े पूरी रिपोर्ट
गोड्डा कॉलेज के प्राचार्य सतीश चंद्र पाठक ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन निरीह है. चाहे आम आदमी हो या जिला प्रशासन, जब चाहते हैं अपने तरीके से कॉलेज का इस्तेमाल करते हैं. पिछले दिनों कॉलेज से सबमर्सिबल की चोरी हुई. प्रशासन की वजह से हर जगह कचरे का अंबार है. कुछ दिन से महाविद्यालय परिसर की जमीन पर अवैध कब्जे का भी मामला चल रहा है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details