झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: सालगिरह के दिन स्वास्थ्यकर्मी की हादसे में मौत, शाम को साथ सेलिब्रेट करने का किया था वादा - गोड्डा सड़क दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी की मौत

गोड्डा में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. अब जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई हैं. इसमें एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई तो एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया.

health-worker-died-in-road-accident-in-godda
शव

By

Published : Mar 6, 2021, 8:22 PM IST

गोड्डा: जिले में दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं. पहली घटना में एक बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई तो दूसरी में एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे सदर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करा दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-राजधानी में अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई


जानकारी के मुताबिक सुमन कुमार जो स्वास्थ्य विभाग में एमपीडब्ल्यू के रूप में अनुबंध पर कार्यरत था. पंडुबाथान के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ठीक उस वक्त एक दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना के सरौनी में घटी. जहां तेज रफ्तार हाइवा ने एक युवक को टक्कर मार दी, इसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि स्वास्थ्यकर्मी सुमन कुमार की शादी की आज ही चौथी सालगिरह थी. वह अपने घर से इस वादे के साथ ड्यूटी के लिए निकला था कि जब वापस लौटेंगे तो शाम को सालगिरह को सेलिब्रेट करेंगे लेकिन ऐसे हो नहीं पाया. जिसे खुशियों की सौगात लेकर आना था वो दूसरी दुनिया का हो चुका था. खबर सुनते हो घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details