गोड्डाः जिला का स्वास्थ्य महकमा दुर्गा पूजा और अन्य त्योहार के मद्देनजर सतर्क है. कोरोना संकट को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है और कहा गया है कि अस्वस्थ महसूस करने पर तुरंत अस्पताल में टेस्ट और इलाज कराएं. दरअसल जिला में सभी मौतें मरीज के अस्पताल पहुंचने के महज 12 घंटे में हुई है.
कोरोना गाइडलाइन का करें पालन
गोड्डा में दुर्गा पूजा त्योहार के मद्देनजर भीड़-भाड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे त्योहार खुशी-खुशी मनाए, लेकिन कोरोना को लेकर सावधानी अवश्य बरतें. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिग के साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं. सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में अब तक 1,25,130 सैंपल टेस्ट हुए हैं, जिसमें से 1,863 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में पॉजिटिव रेट 1.7 प्रतिशत रहा है. वहीं रिकवरी रेट 96 प्रतिशत रहा है. पूरे जिले में कुल 8 लोगों की मौत हुई है.