झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग सतर्क, अडानी कंपनी में कार्यरत हैं कई चीनी नागरिक - गोड्डा के अडानी कंपनी में कार्यरत हैं कई चीनी नागरिक

गोड्डा में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ महकमा काफी सतर्क हो गई है. अडानी कंपनी में कार्यरत चीनी नागरिकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और चीन से लौटे लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है.

गोड्डाः कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग सतर्क, अडानी कंपनी में कार्यरत हैं कई चीनी नागरिक
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 15, 2020, 8:59 PM IST

गोड्डाः जिले में कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खास तौर पर अडानी पावर में कार्यरत चीनी नागरिक पर विशेष नजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रखी जा रही है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- चाईबासा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री और सांसद, फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई छात्राओं से की मुलाकात

चीनी नागरिकों का आना जाना

गौरतलब है कि गोड्डा के मोतिया में लग रहे अडानी पावर प्लांट में चीनी कंपनी भी कई तरह तकनीकी कार्य कर रही है. जिसमे के चीनी नागरिक भी कार्यरत हैं. इस वजह से कई चीनी नागरिकों का आना जाना लगा रहता है. इसी के मद्देनजर गोड्डा नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र मंडल ने सतर्कता बरतने और किसी प्रकार का संक्रमण न हो इसे ध्यान में रखते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंप इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. इस तरह की सूचना के मद्देनजर सिविल सर्जन शिव कांत मिश्र ने बताया कि वैसे चीनी व्यक्ति जो जनवरी महीने में आए उसकी जांच के बाद उसे सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा.

वहीं, अगर नया व्यक्ति चीन से आता है तो उसकी जांच की जाएगी. आम लोगों से भी ऐसी कोई सूचना मिलने पर अस्पताल को सूचित करने का आह्वान किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक कोरोना का इलाज नहीं है और इसकी जांच सिर्फ मुंबई, पुणे में होता है. गोड्डा में ऐसा कोई लक्षण वाला मरीज अब तक नही मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details