गोड्डा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को कम किया है. वो छोटे लोगों की भाषा बोलते है.
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की साख को गिराया, झूठ बोलकर हुए सत्ता पर काबिज: गुलाम नबी आजाद - Gulam Navi Azad Tweets on Narendra Modi
गुलाम नबी आजाद ने गोड्डा में एक चुनावी सभा में कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बहु बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा सरकार में देश का बुरा हाल हो गया है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि झूठी सरकार को लोग उखाड़ फेंके. इस दौरान पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
गोड्डा में गुलाम नवी आजाद
गुलाम नबी आजाद ने गोड्डा में एक चुनावी सभा में कहा कि आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं. बहु बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा सरकार में देश का बुरा हाल हो गया है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि झूठी सरकार को लोग उखाड़ फेंके. इस दौरान पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने भाषण के दौरान जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी इज्जत पूरी दुनिया में की जाती है.
Last Updated : May 8, 2019, 5:25 PM IST