झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: इंजीनियर आशुतोष की मौत पर युवाओं में आक्रोश, मुख्यमंत्री से की जांच कराने की मांग - बिहार पुलिस खबर

गोड्डा जिले के इंजीनियर आशुतोष की बिहार पुलिस की पिटाई से मौत पर राजनीतिक बयानबाजी के बीच युवा भी आक्रोशित हो गए हैं. स्थानीय युवाओं का कहना है कि बिहार सरकार पर भरोसा नहीं है. इस मामले में हेमंत सरकार जांच कराए. युवाओं ने चेतावनी दी है कि सरकार इस दिशा में कदम नहीं उठाती तो वे आंदोलन करेंगे.

youth-outrage-on-death-of-engineer-ashutosh-in-godda
इंजीनियर आशुतोष

By

Published : Oct 29, 2020, 1:44 PM IST

गोड्डा:जिलेके इंजीनियर आशुतोष की बिहार में पुलिस की पिटाई से मौत के बाद स्थानीय युवा आक्रोशित हो गए हैं. स्थानीय युवाओं का कहना है कि बिहार की पुलिस पर भरोसा नहीं है. हेमंत सरकार इस मामले की जांच कराए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे.

देखें पूरी खबर

राजनीतिक बयानबाजी जारी
गोड्डा जिले में सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशुतोष पाठक की भागलपुर में पुलिस पिटाई के बाद मौत पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. हाल ही में विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह और सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले पर टिप्पणी की थी. इधर आम जनता में भी नाराजगी देखी जा रही है. इसे लेकर अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग राय दी है. अधिकतर लोगों ने इस पर निराशा जताई है. किसी ने कहा कि लोगों मे कानून का खौफ खत्म हो गया है. कई जगह भीड़ तो कई जगह पुलिस कानून को हाथ मे ले रही है.


इसे भी पढे़ं-बोकारो: ऑटो में शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
इस सबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले में बिहार सरकार के साथ ही झारखंड की हेमंत सरकार को भी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर जांच करानी चाहिए. इतना ही नही केंद्र सरकार को भी हस्तक्षेप के लिए आगे आना चाहिए. जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके. वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिला उपाध्यक्ष प्रीतम गाड़िया ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने ऐसा किया है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details