झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के मजदूर की मुंबई में हुई मौत, विधायक प्रदीप यादव की पहल पर लाया गया शव - आदिवासी युवक की मौत

गोड्डा में पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र डहुपोखर गांव के एक आदिवासी युवक की मौत मुंबई में हो गई. जिसके शव को स्थानीय विधायक की पहल पर उसके गांव लाया गया. जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.

Godda worker died in Mumbai
लाया गया शव

By

Published : Feb 26, 2021, 6:47 AM IST

गोड्डाः जिला में पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र डहुपोखर गांव के एक आदिवासी युवक की मौत मुंबई में हो गई. युवक मुंबई मजदूरी के लिए गया था, इधर पीड़ित के परिजनों ने विधायक प्रदीप यादव से गुहार लगाई थी कि शव को लाने की पहल की जाए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिला को दी गई एक्सपायरी दवा, स्वास्थ विभाग मौन

गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के डहुपोखर के एक आदिवासी मजदूर फूहर किस्कू की मुंबई में मौत हो गई. इसी के मद्देनजर परिजनों ने स्थानीय विधायक प्रदीप यादव से शव के वापसी की गुहार लगाई. विधायक की पहल पर शव हवाई मार्ग से मुंबई से रांची लगाया गया. फिर एंबुलेंस की मदद से रांची से गोड्डा लाया गया. इसके बाद विधायक प्रतिनिधि के रूप में अजित महात्मा के माध्यम से शव उनके गांव में परिजनों को सौपा गया. साथ ही उन्हें तत्काल अंतिम संस्कार के लिए मदद दी गई, साथ ही आश्रित को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details