झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः प्रशासन के सहयोग से होगा कोरोना का खात्मा, विधायक ने लॉकडाउन पालन करने का किया आवाह्नन

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा है. दूसरी ओर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने जनता से घबराने के बजाय प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

कोरोना का खात्मा
कोरोना का खात्मा

By

Published : May 1, 2020, 1:35 PM IST

Updated : May 1, 2020, 3:21 PM IST

गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं. जिले से जल्द कोरोना का खात्मा होगा. लोगों को प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा ये सही है कि पोड़ैयाहाट प्रखंड लता दिकवानी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. वह जल्द ही स्वस्थ होकर आएगा.

पढ़ें पूरी खबर

वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को किया क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसे में पूरे गांव समेत अन्य लोगो की जिम्मेदारी है को वे पूरे परिवार का हर तरह से सहयोग करें. साथ ही प्रशासन व स्वस्थ विभाग के निर्देश का पालन करें. उनका सहयोग करें, क्योंकि वे आपके मदद के लिए हैं.

यह भी पढ़ेंःझारखंड से पहली बस पश्चिम बंगाल रवाना, 38 मजदूरों को भेजा गया घर

वही इस विपरीत घड़ी में सोशल डिस्टेंसिग के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. इसके बावजूद किसी को किसी तरह की परेशानी है तो वे उनकी मदद के हमेशा उपलब्ध रहेंगे. वहीं उन्होंने संकल्प को दुहराया कि गोड्डा झारखंड समेत पूरे देश व दुनिया जल्द कोरोना भागेगा.

Last Updated : May 1, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details