गोड्डाःपुलिस ने विष्णु सोरेन हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही गोड्डा पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को भी धर दबोचा है. गोड्डा पुलिस ने आरोपी को बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. ज्ञात हो कि 13 जून को गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था. युवक की हत्या गोली मार कर की गई थी. युवक की पहचान जामताड़ा जिला निवासी विष्णु सोरेन के रूप में की गई थी. विष्णु संभवतः किसी निजी कंपनी में काम करता था, जो उसके पास से बरामद परिचय पत्र से पता चला था.
ये भी पढ़ें-ससुर ने दामाद का काटा गुप्तांग, गुस्से में दामाद ने ससुर का काट डाला गला
सड़क लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने मारी थी विष्णु को गोलीः इस संबंध में गोड्डा के एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने एसआइटी गठित कर जांच शुरू की तो हत्या की वजह का पता चला. पुलिस की जांच में पता चला है कि सड़क लुटेरा गिरोह ने विष्णु की हत्या की थी. अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने विष्णु सोरेन को गोली मार दी थी. साथ ही अपराधियों ने विष्णु की बाइक भी लूट ली थी.
बांका के तीन अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजामः इधर, पुलिस की जांच में पता चला कि बिहार के बांका जिले के तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. जिसमें मुख्य आरोपी शुभम साह, ग्राम खैरा, बांका के अमरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने अपराधी के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के घर से विष्णु सोरेन की लूटी की बाइक बरामद की है. वहीं अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इसके पूर्व भी आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूटकांड की आठ घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.