झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, सच्चाई जान कर चौंक जाएंगे आप - झारखंड न्यूज

गोड्डा पुलिस ने बुधवार को ऐसे लूट कांड का उद्भेदन किया है, जिसमें लूट हुई ही नहीं थी और थाने में मामला दर्ज करा दिया गया था. दरअसल, जिस शख्स ने लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी थी वही मुख्य साजिशकर्ता निकला. पुलिस की जांच में जो सच्चाई निकल कर बाहर आयी है उसे जानकर कोई भी चौंक जाएगा. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Godda police revealed  Loot case
Accused In Police Custody

By

Published : Jan 18, 2023, 5:26 PM IST

गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र में चाकू के नोक पर 16 हजार रुपए लूट के मामले का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर लिया है. खुलासा बेहद ही चौंकाने वाला है. दरअसल, ये वारदात नहीं थी, बल्कि पूरी तरह रचा गया ड्रामा था और इसकी पटकथा गोड्डा जिले के सुरनिया निवासी प्रकाश मंडल ने लिखी थी. मामले में प्रकाश मंडल ने थाने में लूट का मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने चाकू के नोक पर लूट होने की शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है.

ये भी पढे़ं-गोड्डा पुलिस ने दो लूटकांडों का किया खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन क्रिकेट गेम में 16 हजार हारने के बाद रची झूठी लूट की साजिशः इस संबंध में पथरगामा थाना प्रभारी मुकेश पांडेय ने बताया कि प्रकाश मंडल ने यह ड्रामा खुद रची थी. दरअसल मोबाइल क्रिकेट गेम में प्रकाश मंडल 16 हजार रुपए हार गया था. इसी दौरान उसकी मां ने कुछ पैसे निकालने के लिए प्रकाश मंडल को अपना एटीएम कार्ड देकर रुपए की निकासी करने के लिए भेजा था. इसी क्रम में प्रकाश मंडल को आइडिया सूझा और उसने मोबाइल क्रिकेट गेम में हार के पैसे जमा करने के लिए अपने घर जाकर लूट की कहानी गढ़ कर सुना दी. इतना ही नहीं घटना की पुष्टि के लिए उसने ब्लेड से अपने हाथ में चीरा भी लगा लिया.

ऑनलाइन गेम के चक्कर में बर्बाद हो रहे युवाः पथरगामा थाना प्रभारी ने कहा आज बच्चों में बुरी लत के कारण ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. इसलिए सभी अभिभावक इस ओर जरूर ध्यान दें. आज के दौर में ऐसे ऑनलाइन गेम में नई पीढ़ी बुरी तरह फंस गई है. इस कारण वो ऐसे अपराध करते हैं. कई दफा ऑनलाइन गेम के चक्कर में लोग अपना सब कुछ लुटा देते हैं तो कइयों की जान पर भी बन आती है. इसलिए इसे लेकर अभिभावकों को अपने बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details