झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Godda News: गोड्डा पुलिस ने दो हत्याकांड का किया खुलासा, एक में प्रेमी दूसरे में संबंधी निकला कातिल - Godda SP Nathu Singh Meena

गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने वृद्धा और नाबालिग की हत्या में शामिल आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस की इस सफलता की चर्चो पूरे क्षेत्र में हो रही है.

Nathu Singh Meena, SP, Godda
नाथू सिंह मीणा, एसपी, गोड्डा

By

Published : Mar 10, 2023, 9:28 PM IST

नाथू सिंह मीणा, एसपी, गोड्डा

गोड्डाःजिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र में होली के दिन वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई थी. वृद्धा अमौर नीमा गांव की रहने वाली थी. मामले में शुक्रवार को गोड्डा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वृद्ध महिला बुचि देवी की हत्या का आरोप महिला के संबंधियों पर लगा था. गिरफ्तार लोगों में गांव के सुभाष मंडल, रंजीत मंडल और पप्पू मंडल शामिल हैं. हत्या के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की थी. इसके बाद पुलिस ने एसपी नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर त्वरित करवाई करते हुए नामजद चार आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Crime News Godda: नाबालिग लड़की हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने किया प्रेमिका का कत्ल

पुत्र ने लगाया था आरोपः मृतिका के पुत्र मुरारी सिंह ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उसकी मां को गांव के ही कुछ लोगो ने पीट-पीट कर मार डाला है. हालांकि एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि मृतिका के पुत्र मुरारी सिंह और गांव के कुछ लोगों के बीच होली के दिन खाने-पीने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद कुछ लोग मुरारी से भिड़ गए. इसी दौरान बीच-बचाव करने वृद्धा आ गयी. धक्का मुक्की में उसे चोट आई और उसकी जान चली गई. होली के दिन हुई इस घटना से लोग सदमे है. घटना बलबड्डा थाना के अमौर नीमा में घटी थी.

प्रेमी ही निकला कातिलः महगामा में होली के अगले दिन नौ मार्च को मिले नाबालिग लड़की के शव की पहचान हो गई. साथ ही पुलिस ने इसका उद्भेदन भी कर दिया. बताया कि इसके पीछे प्रेम प्रसंग विवाद था. और घटना को अंजाम नाबालिग के प्रेमी ने ही दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details