गोड्डा:एक निजी चैनल के पत्रकार अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस नेता पर की गई टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है. उन पर कार्रवाई की मांग हो रही है. इसी क्रम में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी पत्रकार अर्णव गोस्वामी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने पहुंची, परंतु शिकायत दर्ज करने में देरी व कोताही बरतने के कारण थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित किया गया.
जानकारी के मुताबिक जब दीपिका पांडेय सिंह महगामा थाना में पत्रकार अर्णव गोस्वामी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने गयीं तो महगामा थाना प्रभारी ने शरुआत में इसे गंभीरता से नहीं लिया.