झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट तहत प्राथमिकी दर्ज - Godda news

गोड्डा पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार (Godda police arrested three smugglers) किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से ब्राउन शुगर और गांजा के साथ साथ 85 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Godda police arrested three smugglers
गोड्डा पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2022, 10:35 PM IST

गोड्डाः गोड्डा पुलिस ने शुक्रवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार (Godda police arrested three smugglers) किया है. गिरफ्तारों के पास से ब्राउन शुगर और गांजा बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि तस्करों से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिला है. इसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःपुष्पा स्टाइल से दूध के कंटेनर में शराब डाल कर रहा था तस्करी, पुलिस ने दबोचा


गोड्डा नगर थाने की गुप्त सूचना मिली कि गोढ़ी में कुछ लोग नशीले पदार्थ की खेप लेकर आ रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची. लेकिन बलबड्डा थाने के चौरा से तस्कर गुजर रहा है. इसकी सूचना बलबड्डा थाना को दी गई. फिर पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों के पास से ब्राउन शुगर, गांजा, सिल्वर रैपर, लाइटर और 85500 नकद बरामद किया है.

ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में अविनाश यादव, चुन्ना मंडल और सुनील राय हैं. ये सभी नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि गोड्डा में लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details