गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में हुए सुनील पहाड़िया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड के पीछे की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. 21 मार्च को जंगल में सुनील पहाड़िया की लाश मिली थी.
गोड्डाः नाजायज रिश्ते में पति बन रहा था अड़चन, पत्नी के प्रेमी ने कर दी हत्या - godda news
गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में हुए सुनील पहाड़िया हत्याकांड में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने हत्या इस्तेमाल किए गए सामान भी बरामद किए हैं.
दरअसल पिछले 21 मार्च को पहाड़पुर जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त सुनील पहाड़िया के रूप में हुई थी. पुलिस ने पूरी घटना की तफ्तीश की तो पता चला कि सुनील पहाड़िया की पत्नी का संबंध गांव के ही अशोक पहाड़िया था. गांव के लोगो ने दोनो को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. इसके बाद अशोक पहाड़िया को गांव की पंचायत ने जुर्माना लगाया.
इसी दौरान अशोक पहाड़िया ने एक षड्यंत्र के तहत सुनील पहाड़िया को रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया. उसने सुनील पहाड़िया को जंगल में ले जाकर लकड़ी से पीट कर मार डाला जंगल में ही फेंक दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ही हत्या की. गिरफ्तार लोगों में अशोक पहाड़िया, राजेश पहाड़िया और समियाल पहाड़िया शामिल हैं. घटना के वक्त इस्तेमाल किया गया मोबाइल और मृतक का हेलमेट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.