झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस की बड़ी सफलता, अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार - गोड्डा समाचार

गोड्डा पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन अपराधियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी

By

Published : Sep 1, 2019, 8:30 AM IST

गोड्डा: जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ईश्वरचंद्र विद्यालय के पास कुछ अपराधी मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी दस्ते का गठन कर कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया, वहीं बांकी अपराधी भागने में सफल रहे.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- गोड्डा पुलिस को मिली बडी़ सफलता, अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य को दबोचा

बोआरीजोर में अपराधियों का होता है जुटान
बोआरीजोर गोड्डा जिले का सीमावर्ती इलाका है. सीमा के पास रहने के कारण अक्सर दूसरे जिले के अपराधी अपराध को अंजाम देकर, पुलिस से बचने की मंशा से यहां प्रवेश करते हैं. अपराधी यहां अन्य अपराधियों से मिलकर नई घटना को अंजाम देने की योजना भी बनाते हैं. इसी उद्देश्य से गोड्डा और साहिबगंज के कुछ अपराधी इस बार भी जुटे थे, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई. ऐसे में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनकी सारी योजनाओं पर पानी फेर दिया.


एसपी ने क्या कहा
एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा और एक धारदार हथियार बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में से एक गोड्डा जिले के ठाकुगंगती का है और दो अपराधी साहिबगंज के हैं. एसपी का कहना है कि भागने में सफल हुए अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ मेहनत कर रही है. वहीं सभी गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इनके ऊपर मिर्जाचौकी, ठाकुरगंगती समेत कई जगहों पर डकैती जैसी घटना में शामिल होने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details