गोड्डा: शहर में फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक अपराधी अब तक फरार है. विदित हो कि 17 मार्च को दिनदहाड़े गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर पुष्पांजली भवन के समीप तकरीबन छह राउंड गोली चलायी गई थी. जिससे एक भवन में कई सारे सुराख बन गए थे. हालांकि इस पूरे घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
Firing Case In Godda: गोड्डा पुलिस ने फायरिंग मामले में सात अपराधियों को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद में चलायी गई थी पांच राउंड गोली - धमकी भरा ऑडियो वायरल
गोड्डा शहर के लोगों को गोलियों से दहलाने वाले सात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दरअसल, जमीन विवाद में दूसरे पक्ष में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से शुक्रवार को फायरिंग की घटना हुई थी.
जमीन विवाद में हुई थी फायरिंगः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना के पीछे जमीन विवाद था. एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों के बीच का यह विवाद था.जिसमें एक पक्ष लंबे समय से जमीन पर घर बना कर रह रहा है तो दूसरा पक्ष इस जमीन पर दावेदारी कर रहा है. यह मामला उच्च न्यायालय में लंबित है.
शुक्रवार को गोलियों की आवाज से दहल गए थे लोगः इसी क्रम में शुक्रवार को अंधाधुंध छह राउंड फायरिंग की गई थी. साथ ही एक धमकी भरा ऑडियो वायरल किया गया था. इस मामले में गोड्डा में दो अपराधी छवि के व्यक्ति मुन्ना तिवारी और गुड्डू सिंह समेत कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इन दोनों समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सभी नगर थाना क्षेत्र निवासी ब्राह्मानंद मंडल, अनिल मंडल, मुन्ना तिवारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी गुड्डू सिंह, मोतिया ओपी क्षेत्र निवासी सोनू झा, भतडीहा नगर थाना क्षेत्र निवासी अमन कुमार, मेहरमा थाना क्षेत्र निवासी रवि रंजन प्रसाद शामिल हैं.
एक अपराधी अब तक पुलिस की पकड़ से दूरःइधर, एसपी नाथु सिंह मीणा ने बताया कि घटना में शामिल एक को छोड़ सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीड़ित पक्ष को मांग के अनुरूप सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया है.