गोड्डा: जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरविंदा गांव से सात साइबर अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इनके पास से 11 मोबाइल, 10 एटीएम,14 पासबुक, एक टीवी, 2 बाइक समेत कई संदेहास्पद समान बरामद किए गए हैं. अब तक देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 70 बैंक ग्राहकों के साथ इन्होंने ठगी की है.
क्या है मामला
गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सरविंदा जंगल में सारे युवक एक जगह जमा होकर मोबाइल पर साइबर क्राइम के माध्यम से राशि गायब करने की स्कीम बनाने की जुगत में भिड़े थे. इसी दौरान पुलिस को देख सभी युवक भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस ने 7 युवकों को दबोच लिया, वहीं दो लोग भागने में सफल हो गए. इनके पास से कई तरह के समान बरामद हुए.
ये भी पढ़ें: बड़कागांव के नए एसडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण, पूर्व एसडीपीओ पर लगा था विशेष राजनीतिक दल से संबंध रखने का आरोप
कैसे करते थे ठगी
जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने अब तक 70 लोगों को चपत लगाया है. ये ऑनलाइन फर्जी कंपनी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते थे. सभी साइबर अपराधी पुराने सिक्के के नाम पर लोगों को कहते कि वे उसकी कीमत 2 लाख देंगे और फिर लोगों से उसका ओटीपी और एटीएम डिटेल लेकर उसके खाते से पैसा उड़ा लेते. इन गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध दिल्ली, पंजाब, यूपी, तमिलनाडु समेत कई राज्यो में मामला दर्ज किया गया है.
गोड्डा में साइबर सेल का हो सकता है गठन
मामले को लेकर एसपी शीलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि इस तरह का साइबर क्राइम का मामला पहली बार जिले में सामने आया है. इस गिरोह के सारे सदस्य एक ही गांव सरविंदा के हैं. वहीं एसपी ने बताया कि गोड्डा में अभी तक साइबर सेल का गठन नहीं किया गया है चुनाव के बाद इस पर कार्य होने की उम्मीद है.