झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की नेटबॉल टीम में गोड्डा के खिलाड़ियों का वर्चस्व, कोलकाता में नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम - कोलकाता में नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

झारखंड की नेटबॉल टीम में गोड्डा के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. एक ओर जहां सब जूनियर बालिका वर्ग में झारखंड की पूरी टीम में गोड्डा के खिलाड़ी हैं. वहीं सीनियर पुरूष वर्ग के स्टेट टीम में गोड्डा से तीन और महिला वर्ग में एक खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं.

godda players will participate in netball competition in kolkata
नेटबॉल प्रतियोगिता के सब जूनियर और सीनियर में भाग लेंगे गोड्डा के खिलाड़ी

By

Published : Mar 19, 2021, 10:07 AM IST

गोड्डाः जिले के खिलाड़ियों का नेटबॉल में जलवा बरकरार है. जहां झारखंड के सब जूनियर में पूरी टीम गोड्डा से है. वहीं सीनियर पुरुष टीम में तीन और महिला टीम में एक खिलाड़ी मोनालिशा गोड्डा से हिस्सा ले रही है. गुरुवार को पूरी टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-खूंटीः खिलाड़ियों का भविष्य संवारने सीआरपीएफ ने बढ़ाया मदद का हाथ, कई सुविधाएं कराईं मुहैया


गोड्डा के गांधी मैदान से जोनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी कोलकाता रवाना हुए. जिसमें सब जूनियर बालिका वर्ग झारखंड टीम में कावेरी कुमारी, पूजा कुमारी, सपना कुमारी, मोनिका बास्की, तुलसी कुमारी, जूली कुमारी, घनी कुमारी, शिवानी कुमारी, प्रीति कुमारी शामिल हैं. वहीं सीनियर महिला वर्ग में गोड्डा की मोनालिशा कुमारी शामिल है.

सीनियर पुरुष वर्ग में गोड्डा के प्रतीक, आमिर अंसारी, सोनू कुमार शामिल है. टीम के कोच की भूमिका में संजय कुमार झा निभाएंगे. वहीं टीम के मैनेजर के रूप में नरेंद्र कुमार गांधी जा रहे हैं. ये सभी खिलाड़ी झारखंड के प्रतिनिधित्व सब जूनियर और सीनियर के लिए करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details