जानकारी देते ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम गोड्डा:गोड्डा में गर्मी चरम पर है. यहां का तापमान बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरह इस भीषण गर्मी लोगों को सुचारू ढंग से बिजली भी मुहैया नहीं हो पा रही है. इसी बीच झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने जहां एक ओर गोड्डा की बिजली दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. इसके लिए प्रशासन को निर्देश भी दिए गए है.
ये भी पढ़ें:Godda Water Crisis: गोड्डा में पानी के लिए मचा त्राहिमाम! तालाब सूख कर बन गए खेल के मैदान
मंत्री ने कहा कि अडानी पावल प्लांट होते हुए भी गोड्डा के लोगों को बिजली की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. कहा कि जब गोड्डा में बिजली की किल्लत है तो फि अडानी कि बिजली क्यों नहीं ली जाती है? कहा कि अडानी पावर प्लांट के अनुसार गोड्डा में उत्पादित बिजली का कुल 25 प्रतिशत बिजली झारखंड को दिया जाना है. अब पेच ये है कि गोड्डा में कुल 1600 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होना है. जिसमे से फिलहाल 800 मेगावाट का उत्पादन और सप्लाई बांग्लादेश को की जा रही है. इस लिहाज से फिलहाल 100 और बाद में 200 मेगावाट बिजली झारखंड को मिलनी है.
मंत्री ने कहा कि एग्रीमेंट में ये जिक्र नहीं है कि गोड्डा से उत्पादित बिजली राज्य को मिलनी है, क्योंकि गोड्डा की सारी बिजली बांग्लादेश को जाएगी और झारखंड को अन्य स्रोत से बिजली दी जाएगी. मंत्री आलमगीर आलम आलम का कहना है कि गोड्डा की बिजली पंजाब से क्यों ले? इससे तो हमारा खर्च बढ़ेगा और बिजली की आपूर्ति अव्यवस्थित होगी. राज्य सरकार का तर्क है कि अगर बिजली अन्य स्रोत से सस्ती मिलेगी तो अडानी से बिजली क्यो लें?