गोड्डाः जिले से पहली बार कोई ट्रेन चली है. इसे लेकर गोड्डावासियों में खुशी की लहर है. आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद पहली बार गोड्डा से ट्रेन चली है. गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है दो साप्ताहिक है. हमसफर एक्सप्रेस सोमवार को 12 बजकर 40 मिनट दिन में खुलेगी और दिल्ली के लिए रवाना होगी. गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
गोड्डा में पीयूष गोयल रेल ने सेवा का ऑनलाइन किया उद्घाटन, दिल्ली के लिए पहली बार चली हमसफर एक्सप्रेस - हमसफर एक्सप्रेस
गुरुवार को गोड्डावासियों के लिए काफी खास दिन रहा है. दरअसल गोड्डा से दिल्ली के लिए हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें-हमसफर ट्रेन का श्रेय लेने के लिए नेताओं में होड़, सांसद और विधायक के बीच हुई नोकझोंक!
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मंत्री चम्पाई सोरेन भी मौजूद रहें. इसके साथ ही सांसद निशिकांत दुबे, विधायक प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद रहीं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा की ये गोड्डा के लिए एतिहासिक क्षण है. वहीं ऑनलाइन वार्तालाप में सांसद निशिकांत दुबे ने इस प्रयास की सराहना की तो चम्पई सोरेन ने झारखंड और गोड्डा के लिए कुछ ट्रेन की मांग रखी है.