झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव में गोड्डा सांसद और विधायक को बड़ी जिम्मेदारी, बांका और भागलपुर में संभालेंगे मोर्चा - बिहार विधानसभा न्यूज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. झारखंड के कई नेता भी चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो गए हैं. गोड्डा के बीजेपी विधायक अमित मंडल को बांका जिले में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे लागतार भागलपुर जिले में जनता के बीच जा रहे हैं. भागलपुर में गोड्डा सांसद की बेहतर पकड़ भी मानी जाती है.

godda-mp-and-mla-gets-responsibility-in-bihar-assembly-elections
बिहार विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी

By

Published : Sep 16, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 5:07 PM IST

गोड्डा: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द ही हो सकती है. इसे लेकर झारखंड में भी सरगर्मी तेज हो गई है. गोड्डा जिले की सीमा बिहार के भागलपुर और बांका जिले से लगती है. चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तरह से कमर कस ली है. गोड्डा जिले से बीजेपी के एक मात्र युवा विधायक अमित मंडल को बांका जिले की जिम्मेदारी दी गई है. वो अपने समर्थकों के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार करेंगे.

जानकारी देते विधायक

इसे भी पढे़ं:-बाबूलाल, प्रदीप और बंधु ने दलबदल मामले में मांगा समय, मानसून सत्र में भी खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी

अमित मंडल ने कहा कि उनका बांका में आना जाना लगा रहता है, ऐसे में संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बखुबी निभाने का प्रयास करेंगे. वहीं गोड्डा लोकसभा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे लगातार भागलपुर में कैंप कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार उन्हें भी भागलपुर जिले की जिम्मेदारी मिली है. सांसद डॉ निशिकांत बिहार के भवानीपुर के रहने वाले हैं. इसलिए उनकी पकड़ भागपुर में बेहतर मानी जा रही है. वहीं विधायक अमित मंडल का एक घर भागलपुर के तिलकामांझी में भी है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details