गोड्डा: भाजपा विधायक अमित मंडल कोलकाता में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी बिहार के बांका जिले के अमरपुर की शिवानी संग हो रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से इस शादी के बारे में लोगों को सूचना मिली है. अपने विधायक की शादी से क्षेत्र के लोग भी अनजान है.
परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है विधायक अमित मंडल
गोड्डा के विधायक अमित मंडल परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है. जानकारी के मुताबिक, इस विवाह समारोह का आयोजन कोलकाता में हो रहा है, जहां परिवार के चुनिंदा लोग हिस्सा ले रहे हैं. विधायक अमित मंडल का विवाह बिहार के बांका जिले के अमरपुर की शिवानी कुमारी से हो रही है. शिवानी एमए की छात्रा हैं. इनके पिता अमरपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं. अमित मंडल गोड्डा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. अमित मंडल के पिता रघुनंदन मंडल गोड्डा के विधायक थे. उनके आकस्मिक निधन के बाद अमित मंडल इंग्लैंड से वापस आए और पहली बार उपचुनाव जीता. अमित मंडल के दादा सुमरित मंडल भी गोड्डा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.