झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे - गोड्डा विधायक की शादी की खबरें

भाजपा विधायक अमित मंडल कोलकाता में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी बिहार के बांका जिले के अमरपुर की शिवानी संग हो रही है. शादी की सूचना के बाद से इलाके में इसकी खूब चर्चा हो रही है.

Godda MLA Amit Mandal going to tie the knot
परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल

By

Published : Nov 25, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 11:06 PM IST

गोड्डा: भाजपा विधायक अमित मंडल कोलकाता में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. उनकी शादी बिहार के बांका जिले के अमरपुर की शिवानी संग हो रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से इस शादी के बारे में लोगों को सूचना मिली है. अपने विधायक की शादी से क्षेत्र के लोग भी अनजान है.

तस्वीर खिंचवाते विधायक

परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है विधायक अमित मंडल

गोड्डा के विधायक अमित मंडल परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है. जानकारी के मुताबिक, इस विवाह समारोह का आयोजन कोलकाता में हो रहा है, जहां परिवार के चुनिंदा लोग हिस्सा ले रहे हैं. विधायक अमित मंडल का विवाह बिहार के बांका जिले के अमरपुर की शिवानी कुमारी से हो रही है. शिवानी एमए की छात्रा हैं. इनके पिता अमरपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं. अमित मंडल गोड्डा से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. अमित मंडल के पिता रघुनंदन मंडल गोड्डा के विधायक थे. उनके आकस्मिक निधन के बाद अमित मंडल इंग्लैंड से वापस आए और पहली बार उपचुनाव जीता. अमित मंडल के दादा सुमरित मंडल भी गोड्डा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं.

परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक

ये भी पढ़ें-लालू को लेकर सुशील मोदी के बयान पर तेज हुई सियासत, जानें प्रतिक्रिया...

खूब हो रही है शादी की चर्चा

इधर, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर विवाह कर जानकारी दी गई जिसके बाद से सोशल मिडिया पर उन्हें बधाई दी जा रही है. विधायक अमित मंडल के छोटे भाई की शादी पिछले साल हो गयी थी. गोड्डा विधायक अमित की शादी के बारे में लोगो मे उत्सुकता है, लेकिन जो सूचना साझा की गई है, उसमें कहा गया है कोरोना के कारण सादगी पूर्ण शादी की जा रही है. कोरोना के बाद गोड्डा के कोरका स्थित पैतृक गांव में आगे समारोह आयोजित की जायेगी, लेकिन इस तरह क्षेत्र से दूर कोलकाता में अपने विधायक की शादी की चर्चा लोग खूब कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 25, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details