गोड्डा:झारखंड में कोरोना एक बार फिर से धीरे धीरे अपना पैर पसार रहा है.गोड्डा में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सिविल सर्जन अनंत कुमार झा के द्वारा कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई. गोड्डा के विधायक अमित मंडल भी कोरोना संक्रमित हैं.
गोड्डा विधायक अमित मंडल तीसरी बार हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील - Jharkhand news
गोड्डा विधायक अमित मंडल एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे पहले भी अमित दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.
गोड्डा विधायक अमित मंडल एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले भी अमित मंडल दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसकी जानकारी विधायक ने खुद दी है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने क्षेत्र के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्होंने साथ संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. गोड्डा के सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने बताया कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आवास को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवश्यक तैयारी शुरू की जा रही है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आए प्रत्येक व्यक्ति की कोविड जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा की जाएगी. आवश्यकता के अनुरूप क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा.