गोड्डाः गोड्डा जिला भी भरतीय रेल से जुड़ गया. गोड्डा से पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस के रूप में दिल्ली के लिए रवाना होगी. जिसकी शुरुआत ऑनलाइन माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल दिल्ली से और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
गोड्डा से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 'हमसफर एक्सप्रेस', गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ा - रेल मंत्री पीयूष गोयल
गोड्डा से दिल्ली के लिए पहली ट्रेन 'हमसफर एक्सप्रेस' को हरी झंडी मिल गई है. रेल मंत्री पीयूष गोयल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार दोपहर तीन बजे के बाद ऑनलाइन रवाना करेंगे.
हमसफर एक्सप्रेस
इसे भी पढ़ें-गोड्डाः रेल को लेकर लड्डू पाॅलटिक्स जारी, भाजपा ने बनवाए 11 क्विंटल लड्डू, प्रशासन ने वितरण पर लगाई रोक
गोड्डा के लिए गुरुवार ऐतिहासिक दिन है. हमसफर एक्सप्रेस रवानगी के लिए तैयार है. इसी के साथ गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ गया है. इसको लेकर पूरे जिले के लोग खुश है. हलांकि समारोह बड़ा होना था, लेकिन कोरोना के कारण सीमाएं निर्धारित है. गोड्डा मे रेल का उद्घाटन परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन करेंगे.