गोड्डा: ललमटिया थाना पुलिस पर क्षेत्र के एक व्यक्ति को पीटने का आरोप लगा है. व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि थाने में बुलाकर बिना किसा कसूर के उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है. मामला बुधवार (12 अप्रैल) का है. जो शनिवार (15 अप्रैल) को उजागर हो रहा है. पीड़ित की पत्नी मामलो को लेकर फूट-फूट कर रो रही है. पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रही है. पत्नी ने कहा कि उसका पति निर्दोष है पुलिस उसके साथ गलत कर रही है.
Godda Crime News: ललमटिया पुलिस पर निर्दोष व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का लगा आरोप, पुलिस ने मामले दी सफाई, ये है पूरा मामला - गोड्डा क्राइम न्यूज
ललमटिया थाना पुलिस पर उसी एरिया के एक व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए है. व्यक्ति ने कहा कि उससे जबरदस्ती अपराधी का नाम बताने का दबाव बनाया जा रहा है. व्यक्ति की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला:पीड़ित के अनुसारबुधवार (12 अप्रैल) को ललमटिया थाना प्रभारी पर नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल तान दी थी. पीड़ित अपने को इस घटना काप्रत्यक्षदर्शी बताता है. पीड़ित ने कहा कि मेरे सामने अपराधियों ने थाना प्रभारी पर पिस्टल तानी थी. पीड़ित ने बताया कि जब इसी बात की चर्चा अपने क्षेत्र में लोगों से की तो इस बात का थाना प्रभारी को बुरा लग गया. इसी को लेकर थाना प्रभारी को प्रत्यक्षदर्शी के ऊपर गुस्सा आ गया. थाने में बुलाकर पीड़ित की जमकर पिटाई की गई. थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी कोई भी घटना बुधवार को नहीं हुई थी. यह महज एक अफवाह है. गौरतलब है कि इस पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नही है.
क्या है घटना की सच्चाई:पीड़ित ने बताया कि जब एक गश्ती के दौरान गांव में कुछ लोग ललमटिया थाना के लोहंडिया रिहैब एरिया के पास बैठे थे. और वहीं पास में ही ललमटिया थाना प्रभारी अपने गार्ड के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पर पिस्टल तान दी. बताया जाता है कि घटना के समय पीड़ित के साथ मौके पर 6-7 लोग और मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली चली नहीं थी. हालांकि इसके बाद थाना प्रभारी वापस आ गए. घटना में तीन दिन बीत गया है. इस पूरे मामले में पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. वहीं वे बार-बार महज इसे एक अफवाह करार दे रहे हैं.