झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Godda: प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, शव को कुएं में फेंका, आरोपी प्रेमी हुआ फरार - godda news

गोड्डा में प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Girl killed in love affair in Godda
Girl killed in love affair in Godda

By

Published : Feb 19, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 10:32 PM IST

देखें पूरी खबर

गोड्डाः जिले में एक युवती का शव कुएं से बरामद हुआ है. घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र की है. युवती का प्रेमी ही हत्या का आरोपी है. घटना के बाद से आरोपी प्रेमी फरार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःLovers Caught in Godda: आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए प्रेमी युगल, युवक फरार, युवती ने लगाया शादी झांसा देकर यौन शोषण का आरोप

दरअसल बताया जा रहा है कि गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक युवती की हत्या कर दी गई है. हत्या की वारदात को अंजाम देखर शव को कुएं में फेंक दिया गया. इधर जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को निकाला और आगे की तफ्तीश में जुट गई है. घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र के छमानकिता गांव की है. जहां एक लड़की का शव कुएं में मिला. यह बात सनसनी की तरह फैल गई. बाद में लड़की की पहचान ताला बेटी सोरेन नामक आदिवासी युवती के रूप में हुई.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव में रह रहे एक युवक सुमित हेम्ब्रम के द्वारा उनकी बेटी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही यह भी बताया गया कि आरोपी युवक और युवती के बीच पिछले कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इधर पुलिस आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास कर रही है. ग्रामीणों के अनुसार युवक फरार है. युवक ललमटिया के धनकुंड का रहने वाला है. लेकिन वो अपने नानी घर छमानकिता में ही रह रहा था. इसी दौरान लड़की और आरोपी युवक के बीच प्रेम हुआ. बलबड्डा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 19, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details