गोड्डाः संथाल की तीन लोकसभा सीटों में से मात्र यही सीट है जिस पर बीजेपी काबिज है. मौजूदा राजनीतिक माहौल में भी यह सभी दलों के लिए हॉट केक बनी हुई है. महागठबंधन में भी इसी सीट को लेकर पेंच फंसा था. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जो बातें सामने आ रही है, उससे तय है कि प्रदीप यादव महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. जो मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे को चुनौती देंगे.
गोड्डा की राजनीति में दोनों हो दिग्गज अपने लंबे अनुभव के कारण माहिर खिलाड़ी बन चुके हैं. जहां निशिकांत दुबे दो चुनाव लगातार जीत चुके हैं. दस सालों से सांसद हैं तो प्रदीप यादव चार बार पोड़ैयाहाट से विधायक और एक बार उपचुनाव जीत दो साल तक सांसद भी रह चुके हैं. और तो और दोनों की पृष्ठभूमि भाजपा की ही रही है. प्रदीप यादव बाद में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के झारखंड विकास मोर्चा के साथ हो लिए थे.