गोड्डा: झारखंड राज्य को शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के लिए अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है. जिसमें नगरपालिका की भूमिका प्रमुख रही है. लेकिन इन सबसे इतर गोड्डा की स्थिति बद से बदतर है. जहां नगर परिषद कार्यालय के ठीक पीछे कचरे का अंबार है. ये कचरा पूरे शहर से लाया जाता है और नगर परिषद के पीछे डंप कर दिया जाता है.
हो रही परेशानी
इन्ही कचरों के बीच नगर परिषद ने गुमटी दुकानदारों को भी बसा रखा है. कई लोग ऐसे में बजबजाती गंदगी के बीच दुकान लगाने को मजबूर हैं. कचरे के अंबार सर सटे जिले के लगभग सभी आला अधिकारियों के कार्यालय भी हैं. लेकिन ना कोई इनकी सुध लेने को तैयार है और ना कुछ बोलने को. कचरा प्रबंधन के जिला मुख्यालय से दूर धर्मोडीह में एक स्थान पर कंस्ट्रक्शन भी बना है, लेकिन आपसी खींचतान के कारण वो चालू नहीं हो सका है.