गोड्डाःझारखंड में गंगा नदी सिर्फ साहिबगंज जिले में बहती है. लेकिन गंगाजल को गोड्डा जिले के हर घर तक पहुंचाया जाएगा. इसको लेकर जलापूर्ति योजना बनाई गई है, जिसपर तेजी से काम चल रहा है. साल 2024 तक जलापूर्ति योजना को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
गोड्डा में हर घर को मिलेगा गंगाजल, 2024 तक जलापूर्ति योजना पूरा करने का लक्ष्य - Godda news
गोड्डा जिले के हर घर को गंगाजल आपूर्ति की जाएगी. इसको लेकर बनाई गई जलापूर्ति योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है, जो मार्च 2024 में पूरा होगा.
जलापूर्ति योजना को निर्धारित समय से पूरा किया जाए. इसको लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में विधायक ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि मार्च 2024 तक योजना हर हाल में पूरा होना चाहिए. इस योजना के कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बता दें कि 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस महवाकांक्षी जलापूर्ति योजना का उद्देश्य गोड्डा जिले के सभी प्रखंड के लोगों को पीने के पानी के रूप में गंगाजल उपलब्ध कराना है. साहिबगंज से गंगा का पानी तालझारी और बोरियो होते हुए गोड्डा जिले के बोआरीजोर, ठाकुर गंगटी, मेहरमा, महगामा, पथरगामा,गोड्डा होते हुए पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी पहुंचाया जाएगा.
विधायक प्रदीप यादव ने कहा साहिबगंज से गोड्डा तक सीधा पाइपलाइन बिछना चाहिए, ताकि रास्ते में कही कोई विवाद नहीं हो. उन्होंने कहा कि विवाद होने पर योजना विलंब होगी. इसपर पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस योजना को पूरा करने में कोई विवाद नहीं होगा. इस बैठक में गंगा नदी के वाटर लेवल और पानी स्टोरेज टैंक के स्थान को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ साथ जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.