गोड्डा:मेहरमा प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड्स पर एक मूक बधिर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला वारदात के वक्त प्रखंड कार्यालय के पास बकरी चराने गई थी. वह इशारों में हैवानियत की दास्तान बता रही है. मेहरमा थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में झारखंड के मजदूरों के साथ मारपीट मामला: घर वापसी की मची होड़, सरकार की पहल पर मिल रहा बकाया
जानकारी के मुताबिक एक विधवा महिला मेहरमा प्रखंड कार्यालय परिसर के पास बकरी चराने के लिए गई थी. यहां उसके साथ प्रखंड कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड सुरक्षाकर्मियों ने वारदात को अंजाम दिया गया. महिला मूक बधिर है, इस कारण वो अपनी बात को संकेत से ही बता पा रही है. घटना के वक्त महिला की नाबालिग बेटी भी मौके पर ही मौजूद थी. लेकिन आरोपियों ने उसे डराकर चुप करा दिया. मामले के सामने आने पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.