गोड्डा: जिले के ललमटिया कोयला खनन क्षेत्र में हुए नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के एक अन्य आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
16 सितंबर को कोल खनन क्षेत्र में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को 100 डायल कर सूचित किया था. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी नसीम साई को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरा आरोपी सादाब अंसारी फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने शुक्रवार को खोज निकाला.