झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में दिव्यांग से सामूहिक दुष्कर्म का चौथा अभियुक्त गिरफ्तार, तीन आरोपी पहले ही चढ़ चुके थे पुलिस के हत्थे - गोड्डा में हुए दुष्कर्म का चौथा अभियुक्त गिरफ्तार

गोड्डा के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में दिव्यांग नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की मांग की जा रही है.

fourth accused of godda molestation case arrested
पुलिस गाड़ी

By

Published : Sep 29, 2020, 3:24 AM IST

गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में नाबालिग दिव्यांग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के चौथे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

और पढ़ें- रांचीः कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

पीड़िता है कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि 19 सितंबर को हाट से लौटते वक्त रास्ते मे चार लोगों ने दिव्यांग के साथ दरिंदगी की थी. इस वारदात के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, चौथा आरोपी मुन्ना अंसारी अब तक फरार था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई की मांग की जा रही है. इधर पीड़िता संक्रमित मिली है. इस कारण उसे कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है, जिस कारण पीड़िता के 164 का बयान भी नहीं हो पाया है.

सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी एसपी सिंह ने कहा कि पीड़िता का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा. साथ ही कहा कि घटना के सभी चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details