गोड्डा: जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण का काउंटिंग जारी है. 17 मई से जारी काउंटिंग के नतीजे अब आने शुरू हो गए हैं. 4 जिला परिषद सीट का परिणाम जारी कर दिया गया है. जबकि 5 सीटों की मतगणना अब भी जारी है. चार सीटों में जिला परिषद संख्या 16 से पंकज यादव ने दोबारा जीत हासिल की है. उन्हें कुल 7 हजार 582 वोट मिले हैं जबिक दूसरे स्थान पर रमारमण झा विजयी रहे जिन्हें 4999 वोट मिले.
गोड्डा में जिला परिषद के 4 सीट का रिजल्ट घोषित, 5 सीट के लिए अब भी चल रही है गिनती - Zilla Parishad seat result
गोड्डा में जिला परिषद के 4 सीटों का परिणाम घोषित कर दिया है. 5 सीटों के लिए गिनती अब भी जारी है. परिणाम के मुताबिक जिला परिषद संख्या 16 से पंकज यादव, जिला परिषद संख्या 17 से बेबी कुमारी, जिला परिषद संख्या 21 से संतोषिणी मरांडी और जिला परिषद क्षेत्र 24 से मिठू कुमारी साह विजयी हुई हैं.
गोड्डा में जिला परिषद का रिजल्ट
गोड्डा जिला परिषद संख्या 17 से बेबी कुमारी ने जीत दर्ज की है. उन्हें 13899 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर मंजू महतो रहीं जिन्हें 11975 मत मिले हैं. जिला परिषद संख्या 21 से संतोषिणी मरांडी को 15286 मत मिले दूसरे स्थान पर मेरी हांसदा को 8198 मत मिले. वहीं गोड्डा जिला परिषद क्षेत्र 24 से मिठू कुमारी साह विजयी हुई. जिन्हें 6629 मत मिले जबकि दूसरे निशा हांसदा को 5404 मत मिले.