गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को हुई सड़क लूटकांड का खुलासा करते हुए, पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सभी अपराधी देवघर के रहने वाले हैं. इनके पास से लूटे गए मारुति और राशि के साथ-साथ मोबाइल भी बरामद किया है.
बता दें कि लूट की घटना गोड्डा और पोड़ैयाहाट के बीच घटी थी. जिसमें अपराधियों ने एक मारुति डिजायर, कुछ रुपये और मोबाइल लूटे थे. इसी मामले में पुलिस ने पर्दा उठाते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे गए मारुति कार को देवघर से बरामद किया है.