गोड्डाः 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होना है लेकिन इसको लेकर नेता अपने दांव चलने शुरू कर दिये हैं. गोड्डा लोकसभा सीट की करें तो पिछले तीन बार से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. निशिकांत दुबे गोड्डा से लगातार तीसरी बार सांसद हैं. इन तीन चुनाव में भाजपा के द्वारा जिन्हें शिकस्त मिली है. उनमें कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी हैं तो दूसरे नेता पूर्व सांसद पुराने भाजपा और जेवीएम के नेता रहे प्रदीप यादव हैं.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Cash Scandal: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, कहा- साजिश के तहत फंसाया गया था
जाहिर सी बात है कि प्रदीप यादव हो या फुरकान अंसारी, ये दोनों सिर्फ एक दफा ही सांसद का चुनाव जीत चुके हैं. आज के दिन दोनों ही नेता कांग्रेस में है. सच कहें तो कभी इन दोनों की सीधी चुनावी लड़ाई का फायदा भाजपा को मिला तो कभी इनके आपसी भीतराघात का. इन दोनों को ही कांग्रेस ने तो कभी गठबंधन ने पिछले तीन लोकसभा में आजमा लिया है. ऐसे में अब भी ये दोनों दिग्गज पूर्व सांसद वर्तमान सांसद बनने की इच्छा पाल रहे हैं.
दूसरी ओर महगामा की कांग्रेस विधायक व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह के टिकट की दावेदारी को भी खूब चर्चा है. वैसे दीपिका पांडेय सिंह वर्तमान में राहुल गांधी के यूथ ब्रिगेड की सशक्त व विश्वसनीय चेहरा है. उन्हें लगातार देश के अलग अलग राज्यों में कोई ना कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. फिलहाल वो कर्नाटक में कांग्रेस की ओर से पर्यवेक्षक को भूमिका में हैं.
ऐसे में सभी अलग अलग मंच से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपनी दावेदारी से नहीं चुक रहे हैं. इसी कड़ी में गोड्डा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा दिया कि लोग एक जुट रहें, खूब पढ़ें, खूब कमाएं और अंत में कहा कि मैं आखिरी बार चुनाव लड़ूंगा उनकी इच्छा है. जाहिर है इस संछिप्त संदेश में स्पष्ट था कि एक मौका मुझे मिलना चाहिए मांग भी कांग्रेस से ही रहे होंगे.
निश्चित तौर पर वो पुराने कांग्रेस नेता हैं और कई दफा विधायक के साथ सांसद और संयुक्त बिहार में मंत्री के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे हैं. फिलहाल उनके पुत्र इरफान अंसारी भी जामताड़ा से विधायक हैं. हालांकि वो फिलहाल निलंबित हैं उनकी कोलकाता में सरकार गिराने को साजिश और नोट के पकड़ाने के मामले मे पार्टी में साख खराब हुई है और इसका खामियाजा भी पिता को भुगतना पड़े. लेकिन इन सबके बीच सबके अपने अपने दावे से ये लगने लगा है कि कर्नाटक चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर हवा बनाने और टिकट को दौड़ में लोग अभी से जुट गए हैं.