गोड्डा:कोरोना काल (Corona Period) में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. देश के लगभग सभी छोटे-बड़े उद्योगों में काम बंद हो गया था. लाखों लोगों का रोजगार भी खत्म हो गया, जिससे अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थित कमजोर हो गई है. वहीं इस कोरोना काल में देश में बेरोजगारों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. कुछ लोगों ने नौकरी से निकाले जाने के बाद आत्महत्या भी कर ली. पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता हेमलाल मुर्मू (Hemlal Murmu) के नाती रोहित टुड्डू की भी लॉकडाउन में नौकरी चली गई, जिससे आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें: जज्बात-जिंदगी और जज्बाः बेटे की जान बचाने के लिए गोड्डा से जामताड़ा साइकिल से गया पिता
गोड्डा के गंगटा में पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू के नाती रोहित टुड्डू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार रोहित लॉकडाउन के दौरान नौकरी चले जाने से डिप्रेसन में रहता था. रोहित शुरू से ही मेघावी छात्र थे. सैनिक स्कूल तिलैया से बोर्ड पास करने के बाद उन्होंने निफ्ट बैंगलोर से फैशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया था. उसके बाद वो एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान रोहित नौकरी छोड़कर वापस घर आ गया था. उसके बाद से उन्हें नौकरी नहीं मिली.