गोड्डा:गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद का निधन हो गया (Former Godda MLA Rajneesh Anand). वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. रजनीश आनंद गोड्डा विधान सभा क्षेत्र से 1990 से 1995 तक विधायक रहे. रजनीश आनंद को राजनीति विरासत में मिली थी, रजनीश आनंद ने गोड्डा से अपना भाग्य राजनीति में आजमाया. उनके पिता हेमंत कुमार झा भी गोड्डा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक थे.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने बदले तीन प्रभारी, लेकिन कांग्रेस को पुनिया पर भरोसा, क्या नए प्रभारी से बीजेपी को मिलेगी सत्ता
पूर्व विधायक रजनीश आनंद राजनीति में मिस्टर क्लीन कहे जाते थे. इसके साथ ही एक युवा नेता और प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते रहे हैं. उनका पारिवारिक संबंध पूर्व केंद्रीय मंत्री हरकिशन लाल भगत से भी रहा. गोड्डा के बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव में उनका पैतृक आवास है, वे अपने परिवार के साथ पटना में ही रहते थे.
इधर रजनीश आनंद के निधन की सूचना पर गोड्डा के राजनीतिक हलके में शोक की लहर दौड़ गई. विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं और आम लोगों ने पूर्व विधायक रजनीश आनंद के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने पूर्व विधायक के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गोड्डा के लिए यह अपूरणीय क्षति है. क्षेत्र ने एक युवा और समर्पित समाजसेवी खो दिया है.