गोड्डा: जिले के बलबड्डा से भाजपा के पूर्व विधायक अशोक भगत ने विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश में चल रहे आंदोलन किसान की ओर से नहीं, बल्कि टुकड़े-टुकड़े गैंग दिल्ली में सक्रिय है और ये सब कुछ चीन के इशारे पर किया जा रहा है. 1962 के आंदोलन में भी इसी लोगों ने नौटंकी की थी.
पूर्व विधायक अशोक भगत का बयान ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर का किया दौरा, पार्क को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
बीजेपी सरकार में कांग्रेस की कमीशनखोरी खत्म
पूर्व विधायक अशोक भगत ने कहा कि हाल ही के एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 50 प्रतिशत किसानों को यह बात पता चल गया है कि कृषि कानून उनके हित में है और जल्द ही बाकी लोग भी इसे समझ जाएंगे. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे किसानों का हमेशा से अहित करते रहे हैं, क्योंकि उनकी कमीशनखोरी खत्म हो गयी है, साथ ही लाल झंडे वालों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वो केंद्र की स्थिर सरकार को हिलाना चाहते हैं.