झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के कई गांव में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

गोड्डा में लगातार हो रही बारिश से कई गांव के घरों में पानी भर गया है. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. इससे लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हो गए हैं.

flood in godda due to heavy rain
बारिश से बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Sep 23, 2020, 8:46 PM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा और ठाकुरगंगटी प्रखंड के कई गांवों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई घरो में पानी घुस गया है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई लोग सड़क पर रहने को मजबूर हो गए हैं.

देखें पूरी खबर


स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश का पानी घरों में घुसने से कई घरों में रखा अनाज बर्बाद हो गया है. जिन गांवों में पानी घुसा है उनमें दसूचकला, सौरी चकला, पिपरा, तेलिया डीह, डोमन चक, महुआडीह, बदला चक आदि शामिल हैं. इधर मेहरमा के अंचलाधिकारी खगेन महतो का कहना है कि पदाधिकारियों के साथ राहत सामग्री पहुंचाने में जुट गए हैं. वहीं कई समाजिक संगठन भी पीड़ित को मदद देने के लिए आगे आ गए हैं.

इसे भी पढे़ं:- गोड्डाः किशोर को दंडित करना घरवालों को पड़ा महंगा, की आत्महत्या

महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह रांची में हैं. उन्होंने कहा है कि बाढ़ पीड़ितों को हर जरूरी सहायता दी जाएगी, इसके लिए प्रशासनिक महकमा के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को भी लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details