गोड्डाः जिले के महगामा थाना के एक वायरल वीडियो मामले में एसपी नाथु सिंह मीणा ने त्वरित करवाई करते हए 2 एएसआई और तीन कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है. जिन लोगों पर कार्रवाई उनमें सअनि बिपिन बिहारी राय, सअनि राधा कृष्ण सिंह, आरक्षी सत्येंद्र नारायण सिंह, आरक्षी कृष्णा कुमार सिंह, आरक्षि प्यारे मोहन सिंह शामिल हैं. वहीं बताया कि इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी मुकेश सिंह की सीधे सीधे कोई भूमिका नहीं दिखती है, अगर ऐसा कुछ मिला आगे उचित निर्णय लिया जाएगा.
Godda News: गोड्डा में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, महगामा थाने में डांस का वीडियो हुआ था वायरल
महगामा थाना के वायरल वीडियो मामले में कार्रवाई हुई है. एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं इस वायरल वीडियो पर राजनीति शुरू हो गयी है. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे महगामा थाना परिसर में कुछ पुलिस के जवान और वाहन चालक बैठ कर खुलेमाम शराब पी रहे हैं. साथ ही फिल्मी धुनों पर नाच रहे हैं. ये वीडियो एक दिन पूर्व होली के दिन का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी अपने टाइम लाइन से शेयर किया है. बता दें कि महगामा थाना में होली के दिन ही एक 17 वर्ष की लड़की अपने दोस्त के यहां होली खेलने गयी थी, उसका शव गोविंदपुर पहाड़ के नीचे गुरुवार को मिला है. ऐसे में बाबूलाल मरांडी ने ये सवाल उठाते हुए अपने टाइम लाइन पर लिखा है कि महगामा थाना क्षेत्र की दो अलग अलग तस्वीर शर्मशार करती है. जिसमे एक में नाबालिग की तस्वीर खेत में मिलती तो दूसरी ओर महगामा के थाने में जवान व पदाधिकारी शराब पीकर खुलेआम नाच रहे हैं.
साथ ही लिखा है झारखंड के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जिम्मे गृह और पुलिस दोनों है. वहीं प्रधान सचिव जो आदिवासी खतियानी हैं, वो दलाल व बिचौलिये विशाल चौधरी के घर बैठ गोपनीय फाइल निपटाएंगे, पुलिस वाले दारु पी के नाचेंगे तो हत्या की घटना होगी ही. अब यह मामला होली का रंग उतरने के बाद राजनीतिक रंग ले रहा है. जिस पर पुलिसिया करवाई क्या होती है ये तो वक्त बताएगा लेकिन नेतागिरी खूब हो रही है.